हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। विकासखंड परतावल क्षेत्र के ग्राम पंचायत छपिया में मुख्यमंत्री आवास योजना में अनियमितता का मामला पीड़ितासामने आया है। ग्राम निवासी साजरा खातून ने ग्राम प्रधान पति साबिर खां और ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष सिंह पर धनराशि के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
शिकायत की जांच के बाद खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार यादव ने पंचायत सचिव को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।
पीड़िता साजरा खातून का आरोप है कि वर्ष 2024-25 में उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ था, लेकिन उनके पास अपनी जमीन न होने के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। आरोप है कि ग्राम प्रधान पति साबिर खां ने उसके पिता मुहम्मद समीम से कहा कि यदि जल्द आवास बनवाना है तो रुपये देने होंगे। जब यह बात पंचायत सचिव आशीष सिंह को बताई गई तो उन्होंने भी प्रधान को पैसा देने की बात कही।
साजरा खातून के मुताबिक, उनके पिता ने 39 हजार रुपये ग्राम प्रधान पति साबिर खां को दे दिए, लेकिन कई बार प्रयास करने के बावजूद आवास निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। अब शिकायत के आधार पर प्रशासन ने जांच तेज कर दी है।
